जब किसी वस्तु को क्षैतिज तल से कोण $\theta$ पर $u$ वेग से प्रक्षेपित किया जाता है, तो उसके द्वारा क्षैतिज दिशा में तय की गयी अधिकतम दूरी होगी

  • A

    $\frac{{{u^2}\sin \theta }}{g}$

  • B

    $\frac{{{u^2}\sin 2\theta }}{{2g}}$

  • C

    $\frac{{{u^2}\sin 2\theta }}{g}$

  • D

    $\frac{{{u^2}\cos 2\theta }}{g}$

Similar Questions

एक लड़के द्वारा फेंकी गई गेंद उसी तल में कुछ दूरी पर खड़े  अन्य लड़के द्वारा $2$ सैकण्ड में पकड़ ली जाती है। यदि प्रक्षेपण कोण $30^o$ है, तब प्रक्षेपण वेग  ......... $m/s$ होगा

एक गेंद ऊपर की ओर फेंकी जाती है और यह परवलयाकार पथ पर गमन करते हुये पृथ्वी पर लौट आती है। निम्न में से कौन अचर रहेगा

दो वस्तुओं को क्षैतिज से क्रमश: $45^o$ तथा $60^o$ कोणों पर ऊपर की ओर फेंका जाता है। यदि दोनों वस्तुओं द्वारा प्राप्त ऊध्र्वाधर ऊँचाई समान हो, तब उनके प्रारंभिक वेगों का अनुपात होगा

गुरुत्व के अधीन मुक्त प्रक्षेप्य गति में

दो पिण्ड एकसमान वेग से क्रमश: $30^o$ एवं $60^o$ के कोण पर प्रक्षेपित किये जाते हैं, तब

  • [AIPMT 2000]