वायु बुलबुलों से भरी पानी की धारा बिना प्रक्षु बध हुए एक क्षैतिज नली, जिसके एक हिस्से में संकरा अनुप्रस्थ परिच्छेद है, से गुजरती है। इस हिस्से में बुलबुले
अन्य हिस्सों की तुलना में तेज गति से जाएंगे एवं छोटे आकार के होंगे।
अन्य हिस्सों की तुलना में तेज गति से जाएंगे एवं बड़े आकार के होंगे।
अन्य हिस्सों की तुलना में धीमी गति से जाएंगे एवं छोटे आकार के होंगे।
अन्य हिस्सों की तुलना में धीमी गति से जाएंगे और उनके आकार में परिवर्तन नहीं होगा।
एक द्रव किसी ऐसे क्षैतिज पाइप से होकर बह रहा है जिसकी अनुप्रस्थ काट का क्षेत्रफल उसकी पूरी लंबाई पर समान नही है। उसके किसी बिन्दु पर, जहां द्रव का दाब $P$ पास्कल है, द्रव का वेग $v ms ^{-1}$ है। किसी अन्य बिन्दु पर, जहां दाब $\frac{ P }{2}$ पास्कल है द्रव का वेग $V \,ms ^{-1}$ हैं यदि द्रव का घनत्व $\rho \,kg m ^{-3}$ है और द्रव का प्रवाह धारारेखी है, तो $V$ का मान होगा।
तरल प्रवाह के लिये बरनौली प्रमेय का एक अनुप्रयोग है
रक्त के साथ बिम्बाणु (platelets), चित्रानुसार एक क्षैतिज धमनी में धारा-रेखीय प्रवाह (streamline flow) में प्रवाहित है. धमनी क्षेत्र $II$ पर संकुचित है. सही कथन का चुनाव कीजिए.
$L-$ आकार की एक नली चित्रानुसार जल की बहती धारा में रखी है। नली का ऊपरी सिरा द्रव सतह से $ 10.6 cm $ ऊपर है। नली से बाहर ऊपर की ओर निकलने वाली धारा की ऊँचाई ....... $cm$ होगी ? जल धारा का वेग $2.45 m/s $ है
$1000 \,cm^3$ आयतन का लकड़ी का गुटका स्प्रिंग तुुला से लटका है। वायु में इसका भार $12\, N$ है। यह जल में इस प्रकार लटकाया जाता है कि आधा गुटका जल सतह के नीचे रहे। स्प्रिंग तुला का पाठ्यांक ........ $N$ होगा