दीर्घवत्तीय कक्षा में परिभ्रमण करते किसी ग्रह के/की/का :
$(A)$ परिभ्रमण वेग नियत रहता है।
$(B)$ सूर्य के समीपस्थ वेग निम्नतम होता है।
$(C)$ क्षेत्रीय वेग इसके वेग के अनुक्रमानुपाती होता है।
$(D)$ क्षेत्रीय वेग इसके वेग के व्युत्क्रमानुपाती होता है।
$(E)$ प्रक्षेप-पथ इस प्रकार होता है कि क्षेत्रीय वेग नियत रहता है।
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए :
केवल $A$
केवल $D$
केवल $C$
केवल $E$
सूर्य के परित: ग्रह $A$ का परिक्रमण काल, ग्रह $B$ की तुलना में $8$ गुना है। $A$ की सूर्य से दूरी, $B$ की सूर्य से दूरी की कितने गुना होगी
दो ग्रहों की सूर्य से दूरियों का अनुपात $1.38$ है। सूर्य के चारों ओर उनके परिक्रमण कालों का अनुपात होगा
किसी उपग्रह का त्रिज्या $R$ की वत्तीय कक्षा में आवर्तकाल $T$ है। किसी अन्य उपग्रह का त्रिज्या $9 R$ की वत्तीय कक्षा में आवर्तकाल ......... $T$ होगा।
निम्नलिखित में से किस खगोल विज्ञानी ने सबसे पहले बताया कि सूर्य स्थिर है, तथा पृथ्वी इसके चारों ओर परिक्रमा कर रही है
किसी भू-स्थायी उपग्रह को एक विशिष्ट कक्षा से किसी दूसरी कक्षा में ले जाया जाता है। नई कक्षा में पृथ्वी के केन्द्र से उसकी दूरी पहली कक्षा से दोगुनी है। दूसरी कक्षा में आवर्तकाल होगा