किसी धातु के दो समरूप ब्लॉक क्रमश: $27^{\circ} C$ और $80^{\circ} C$ तापमान पर रखे गए हैं। दोनों ब्लॉकों की विशिष्ट ऊष्मा तापमान के साथ बढती है। जब दोनों ब्लॉकों को एक दूसरे के संपर्क में लाया जाता है (मान लें कि परिवेश में ब्लॉकों की ऊष्मा का ह्रास नहीं होता है) तो अंतिम तापमान $\left(T_d\right.$ के संदर्भ में कौन सा कथन सही है?
$T_f 50^{\circ} C$ होगा।
$T _{ r } 50^{\circ} C$ से अधिक होगा।
$T _f 50^{\circ} C$ से कम होगा।
$T _{ f } 50^{\circ} C$ से अधिक या कम हो सकता है और यह इस पर निर्भर करता है कि दोनों ब्लॉकों की विशिष्ट ऊष्मा का तापमान्, के साथ कैसा अलग-अलग परिवर्तन होता है ।
एक पात्र में $110$ ग्राम जल है। पात्र की ऊष्मा धारिता $10$ ग्राम जल के तुल्य है। पात्र का प्रारम्भिक ताप $10°C$ है। यदि $ 70°C$ तापक्रम वाले $220$ ग्राम जल को पात्र में मिला दिया जाये, तब मिश्रण का ताप ........ $^oC$ होगा (विकिरण क्षय नगण्य है)
$0°C$ पर बर्फ की $540$ ग्राम मात्रा को $80°C$ पर जल की $540$ ग्राम मात्रा के साथ मिश्रित किया जाता है। मिश्रण का अन्तिम ताप होगा
$0°C$ पर स्थित $50$ ग्राम बर्फ को $80°C$ पर स्थित $50$ ग्राम जल में मिलाया जाता है। मिश्रण का अन्तिम ताप ........ $^oC$ होगा
$1 \,atm$ दाब पर $-8^{\circ} C$ पर स्थित $1 kg$ बर्फ को $20^{\circ} C$ पर जल में परिवर्तित करने के लिए आवश्यक ऊष्मा निम्न में से .............. $kJ$ निकटम होगी ? (मान लीजिए कि बर्फ की विशिष्ट ऊष्मा धारिता $2.1 \,kJ / kg / K$ है, जल की विशिष्ट ऊष्मा धारिता $4.2 \,kJ / kg / K$ तथा बर्फ के गलन की गुप्त ऊष्मा $333 \,kJ / kg$ है )
$100°C$ ताप वाली भाप को $20°C$ ताप वाले जल में से होकर गुजारा जाता है। जब जल का ताप $90°C$ हो जाता है उस समय जल की मात्रा........ $gm$ होंगी (भाप की गुप्त ऊष्मा $= 540 \,cal/gm)$