दो पांसे साथ-साथ फेंके जाते हैं। योग $11$ से कम आने की प्रायिकता है

  • A

    $\frac{{17}}{{18}}$

  • B

    $\frac{1}{{12}}$

  • C

    $\frac{{11}}{{12}}$

  • D

    इनमें से कोई नहीं

Similar Questions

दो पाँसे फेंके जाते हैं। यदि पहला $5$ प्रदर्शित करता है तो दोनों पर प्राप्त संख्याओं का योग $8$ या $8$ से ज्यादा आने की प्रायिकता है

एक घटना अपने आप में ही स्वतन्त्र होगी यदि और केवल यदि $P(A) = $

एक पांसे को तब तक उछाला जाता है तब तक कि उस पर अंक $4$ से ज्यादा न आ जाये, तो पांसे को सम ($even$) बार उछालने की आवश्यकता की प्रायिकता होगी

  • [IIT 1994]

$0,1,2,3,4,5$ एवं $6$ अंकोंसे बनी $7$ अंकों $(7-digit)$ की सभी संख्याओं का एक समुच्चय बनाया जाता है। इन संख्याओं को विभिन्न अंकों को केवल एक बार चुन कर बनाया जाता है। यदि एक संख्या इस समुच्चय से यादृच्छिक रूप से निकाली जाती है, तो उसके $4$ से विभाजित होने की प्रायिक्ता $(probability)$ क्या होगी ?

  • [KVPY 2021]

एक पांसे को फेंकने पर $7$ से कम संख्या आने की प्रायिकता है