$52$ ताश की एक गड्डी से दो पत्ते निकाले गये। दोनों हुकुम के पत्ते होने की प्रायिकता है
$\frac{1}{{26}}$
$\frac{1}{4}$
$\frac{1}{{17}}$
इनमें से कोई नहीं
एक डिब्बे में $10$ लाल तथा $15$ हरी गेंदें हैं। यदि एक-एक करके दो गेंदें निकाली जाये तो उनमें से एक के हरी तथा दूसरी के लाल होने की प्रायिकता है
माना $S =\{1,2,3,4,5,6\}$ है। तो $S$ से $S$ में एक यादच्छिक चुने गये आच्छादक फलन $g$ के $g (3)=2 g (1)$ को संतुष्ट करने की प्रायिकता है
चार विद्यालयों ${B_1},{B_2},{B_3},{B_4}$ में छात्राओं का प्रतिशत क्रमश: $12, 20, 13, 17$ हैं। किसी भी विद्यालय का यदृच्छया चयन व उसमें से एक विद्याथि का यदृच्छया चयन किया जाता है, पाया जाता है कि वह छात्रा है। विद्यालय ${B_2}$ के चयन होने की प्रायिकता है
माना पाँच अंको की सभी संख्याओं की प्रतिदर्श समष्टि $S$ में से एक याद्दच्छया चुनी गई संख्या की $7$ की गुणन होने तथा $5$ से विभाजय न होने की प्रायिकता $p$ है, तो $9\,p$ बराबर है-
$15$ खिलाड़ियों में से $8$ बल्लेबाज तथा $7$ गेंदबाज हैं, तब $11$ खिलाड़ियों की टीम में $6$ बल्लेबाज तथा $5$ गेंदबाज होने की प्रायिकता होगी