यदि एक समबाहु त्रिभुज के तीनों शीर्ष पर $2q,\, - q,\, - q$ आवेश क्रमश: स्थित हैं, तो त्रिभुज के केन्द्र पर

  • A

    क्षेत्र शून्य है परन्तु विभव शून्य नहीं है

  • B

     क्षेत्र शून्य नहीं है परन्तु विभव शून्य है

  • C

    दोनों क्षेत्र तथा विभव शून्य है

  • D

    दोनों क्षेत्र तथा विभव शून्य नहीं है

Similar Questions

$R$ त्रिज्या के पतले अर्द्धवलय पर $q$ आवेश एकसमान रूप से वितरित है। वलय के केन्द्र पर विद्युत क्षेत्र है

$M_1$ एवं $M_2$ दो पिण्ड हैं. जिनका धनात्मक आवेश फ्रमश: $Q_1$ एवं $Q_2$ है। दोनों पिण्डों को एक ऊँचाई से एकसमानविद्युत क्षेत्र में गिराया जाता है। विद्युत क्षेत्र ऊर्ध्वाधर दिशा में ऊपर की तरफ है। पिण्ड $M_1$ पिण्ड $M_2$ से पहले जमीन पर गिरता है, तव,

  • [KVPY 2019]

समविभव पृष्ठ तथा विद्युत बल रेखाओं के बीच कोण .......$^o$ है

एक धातु के खोखले गोले को जिसकी त्रिज्या $5$ सेमी है, इतना आवेशित किया जाता है कि उसकी सतह पर  $10\,V$ विभव आ जाता है। गोले के केन्द्र से  $2$ सेमी की दूरी पर विभव .......$V$ होगा

तीन वैद्युत आवेश $4q\,, \,Q$ और $q$ एक सरल रेखा पर $0$, $l/2$ और $l$ स्थिति पर क्रमश: रखे गये हैं। आवेश $q$ पर परिणामी बल शून्य होगा, यदि $Q$ बराबर हो