अभिक्रिया $CC{l_3}CHO + NO \to CHC{l_3} + NO + CO$ की दर देने वाला समीकरण है दर $ = K\,[CC{l_3}CHO]\,[NO]$ यदि सान्द्रतायें मोल/लीटर में प्रदर्शित की जायें तो $K$ की इकाइयाँ होंगी
लीटर $C $ मोल${^{-2}}$ सेकण्ड${^{-1}}$
मोल लीटर${^{-1}}$ सेकण्ड${^{-1}}$
लीटर मोल${^{-1}}$ सेकण्ड${^-1}$
सेकण्ड${^{-1}}$
यदि $R = K{[NO]^2}[{O_2}],$ तो दर नियतांक को बढ़ाया जा सकता है
$A$ और $B$ से $C$ प्राप्त करने की अभिक्रिया में $A $ में प्रथम कोटि गतिज तथा $B$ में द्वितीय कोटि प्रदर्शित होती है। दर समीकरण निम्न में से किस प्रकार से लिखा जा सकता है
अभिक्रिया $A + B$ $\rightleftharpoons$ $AB$ में जब $A$ का सान्द्रण दुगना करते हैं, तो अभिक्रिया वेग कितना हो जायेगा
अभिक्रिया की दर के विरुद्ध निर्देशित असत्य कोटि है $A + B\xrightarrow{K}C$
दर कोटि
प्राथमिक अभिक्रिया $2A + B \to C + D$ के लिये, आण्विकता है