पृथ्वी की त्रिज्या तथा चन्द्रमा की त्रिज्या का अनुपात $10$ है। पृथ्वी के गुरुत्वीय त्वरण तथा चन्द्रमा के गुरुत्वीय त्वरण का अनुपात $6$ है। पृथ्वी के पलायन वेग तथा चन्द्रमा के पलायन वेग का अनुपात होगा
$10$
$6$
लगभग $8$
$1.66$
किसी ग्रह $ A$ पर गुरुत्वीय त्वरण का मान एक अन्य ग्रह $B$ की तुलना में $9$ गुना है। यदि कोई व्यक्ति ग्रह $A$ की सतह पर $2 $ मीटर तक उछलता है तो ग्रह $B$ पर वह कितना........$m$ ऊँचा उछल सकता है
यदि पृथ्वी का गुरुत्व समाप्त हो जाये तो किसी वस्तु का
$R$ त्रिज्या एवं $d$ घनत्व वाले एक ग्रह की सतह के निकट गुरुत्वजनित त्वरण निम्न के अनुक्रमानुपाती है
यदि पृथ्वी का द्रव्यमान $M$ तथा त्रिज्या $R$ हो तब उसके गुरुत्वीय त्वरण तथा गुरुत्वीय नियतांक का अनुपात होगा
एक गेंद को माउंट एवरेस्ट, जिसकी ऊंचाई $9000 \,m$ है, के शीर्ष से प्रक्षेपित किया जाता है । गोंद पृथ्वी के चारो तरफ एक वृतीय कक्ष में घूमती है । पृथ्वी की सतह पर गुरुत्वीय त्वरण का मान $g$ है । परिक्रमा कक्ष में घूमते हुए गेंद के त्वरण का मान होगा