किसी कण की स्थिति $x$ समय $t$ के साथ निम्न प्रकार से दी जाती है $x = a{t^2} - b{t^3}$ किस समय पर कण का त्वरण शून्य होगा

  • [AIPMT 1997]
  • A
    $\frac{a}{b}$
  • B
    $\frac{{2a}}{{3b}}$
  • C
    $\frac{a}{{3b}}$
  • D
    शून्य

Similar Questions

किसी वस्तु के लिए त्वरण-समय ग्राफ निम्न चित्र में प्रदर्शित है

निम्न में से कौनसा ग्राफ वस्तु के लिए अधिक प्रसंभाव्य वेग-समय ग्राफ को व्यक्त करता है

एक कार $'\alpha'$ की नियत दर से कुछ समय के लिए विरामावस्था से त्वरित होती है। कुछ समय पश्चात् कार $'\beta'$ की नियत दर से मंदित होती हुई विराम अवस्था में आ जाती है। यदि कुल लगा समय $'t'$ सेकण्ड है, तो चली गई कुल दूरी होगी।

  • [JEE MAIN 2021]

चित्र में किसी पिण्ड के लिये, जो सरल रेखीय गति करता है विस्थापन-समय ग्राफ दिया गया है, तो कौनसा क्षेत्र उस गति को प्रदर्शित करता है जहाँ पिण्ड पर कोई बल कार्य नहीं कर रहा है

एकांक द्रव्यमान का कोई कण एक विमीय गति करता है ओर इसका वेग समीकरण $v(x)=  \beta {x^{ - 2n}}$ के अनुसार परिवर्तित होता है, जहाँ $b$ तथा $n$ स्थिरांक हैं तथा $x$ कण कि स्थिति है। इस कण के त्वरण को $x$ के फलन के रूप में निरूपित किया जा सकता है

  • [AIPMT 2015]

चित्र में दिखाए गए प्रत्येक ग्राफ के लिए किसी उचित भौतिक स्थिति का सुझाव दीजिए :