अभिक्रिया की कोटि होगी जिसके लिये वेग व्यंजक $\frac{{dc}}{{dt}} = K{[E]^{3/2}}{[D]^{3/2}}$ है

  • A

    $3/2$

  • B

    $3$

  • C

    $2$

  • D

    $0$

Similar Questions

यदि किसी रासायनिक अभिक्रिया का वेग व्यंजक, वेग $ = k{[A]^m}{[B]^n}$ द्वारा दर्शाया जाता है, तो

$HCl$ की उपस्थिति में सुक्रोज का जल-अपघटन ग्लूकोज और फ्रक्टोज में हो जाता है। सुक्रोज की सान्द्रता $0.4 \,M $  से $0.2 \,M $ एक घण्टे में और  $0.1\, M $  दो घंटे में कम पायी गई  अभिक्रिया की कोटि है  

अभिक्रिया दर $ = K{[A]^{3/2}}{[B]^{ - 1}}$ के लिये अभिक्रिया की कोटि होगी

दी गई रासायनिक अभिक्रिया $\mathrm{A}+\mathrm{B} \rightarrow$ उत्पाद, के लिए अभिक्रिया की कोटि $\mathrm{A}$ और $\mathrm{B}$ की तुलना में $1$ है।

वेग $mol\,L^{-1}\,s^{-1}$ $[A]$ $mol\,L^{-1}$ $[B]$ $mol\,L^{-1}$
$0.10$ $20$ $0.5$
$0.40$ $x$ $0.5$
$0.80$ $40$ $y$

$x$ और $y$ का मान क्या है?

  • [JEE MAIN 2023]

शून्य कोटि अभिक्रिया के लिये दर स्थिरांक की इकाई है