दी गई रासायनिक अभिक्रिया $\mathrm{A}+\mathrm{B} \rightarrow$ उत्पाद, के लिए अभिक्रिया की कोटि $\mathrm{A}$ और $\mathrm{B}$ की तुलना में $1$ है।

वेग $mol\,L^{-1}\,s^{-1}$ $[A]$ $mol\,L^{-1}$ $[B]$ $mol\,L^{-1}$
$0.10$ $20$ $0.5$
$0.40$ $x$ $0.5$
$0.80$ $40$ $y$

$x$ और $y$ का मान क्या है?

  • [JEE MAIN 2023]
  • A

    $80$ और $2$

  • B

    $40$ और $4$

  • C

    $160$ और$4$ 

  • D

    $80$ और $4$

Similar Questions

किसी गैसीय अभिक्रिया की दर निम्न पद द्वारा दी जाती है $K\,[A]\,[B]$ यदि अभिक्रिया पात्र का आयतन इसके प्रारम्भिक आयतन से अचानक $\frac{1}{4}$ भाग कम कर दिया जाता है तो वास्तविक दर के सम्बन्ध में अभिक्रिया दर का मान होगा

$543$ $K$ ताप पर एजोआइसोप्रोपेन के हेक्सेन तथा नाइट्रोजन में विघटन के निम्न आँकड़े प्राप्त हुए। वेग स्थिरांक की गणना कीजिए।

$t$ $(sec)$ $P(m m \text { of } H g$ में)
$0$ $35.0$
$360$ $54.0$
$720$ $63.0$

अभिक्रिया ${H_2} + {I_2} \to 2HI$ के लिये दर स्थिरांक $ 49$  है तब अभिक्रिया $2HI \to {H_2} + {I_2}$ के लिये दर स्थिरांक है

किसी अभिक्रिया के लिये समय $t$ और $\log (a - x)$ के मध्य खींचा गया ग्राफ एक सरल रेखा हो तो उस अभिक्रिया की कोटि है

अभिक्रिया $2{N_2}{O_5} \to 4N{O_2} + {O_2}$ के लिये वेग नियम है