$HCl$ की उपस्थिति में सुक्रोज का जल-अपघटन ग्लूकोज और फ्रक्टोज में हो जाता है। सुक्रोज की सान्द्रता $0.4 \,M $ से $0.2 \,M $ एक घण्टे में और $0.1\, M $ दो घंटे में कम पायी गई अभिक्रिया की कोटि है
$0$
$1$
$2$
इनमें से कोई नहीं
नीचे दी गयी रासायनिक अभिक्रिया के लिए $975\, K$ पर निम्नलिखित आँकड़े प्राप्त हुए :
$2 \mathrm{NO}_{(\mathrm{g})}+2 \mathrm{H}_{2(\mathrm{~g})} \rightarrow \mathrm{N}_{2(\mathrm{~g})}+2 \mathrm{H}_{2} \mathrm{O}_{(\mathrm{g})}$
$[NO]$ $\mathrm{mol} \mathrm{L}^{-1}$ |
${H}_{2}$ $\mathrm{mol} \mathrm{L}^{-1}$ |
Rate $\mathrm{mol}L^{-1}$ $s^{-1}$ |
|
$(A)$ | $8 \times 10^{-5}$ | $8 \times 10^{-5}$ | $7 \times 10^{-9}$ |
$(B)$ | $24 \times 10^{-5}$ | $8 \times 10^{-5}$ | $2.1 \times 10^{-8}$ |
$(C)$ | $24 \times 10^{-5}$ | $32 \times 10^{-5}$ | $8.4 \times 10^{-8}$ |
$NO$ के संदर्भ से अभिक्रिया की कोटि है................. [निकटतम पूर्णाक में]
निम्न अभिक्रियाओं के वेग व्यंजकों से इनकी अभिक्रिया कोटि तथा वेग स्थिरांकों की इकाइयाँ ज्ञात कीजिए।
$3 NO ( g ) \rightarrow N _{2} O$ $(g)$ वेग $=k[ NO ]^{2}$
निम्नलिखित अभिक्रिया पर विचार करें
$2 H _2( g )+2 NO ( g ) \rightarrow N _2( g )+2 H _2 O ( g )$
जो कि नीचे दी गयी क्रियाविधि (mechanism) का अनुसरण करती है
$2 NO ( g ) \underset{ k _{-1}}{\stackrel{ k _1}{\rightleftharpoons}} N _2 O _2( g )$
$N _2 O _2( g )+ H _2( g ) \stackrel{ k _2}{\rightleftharpoons} N _2 O ( g )+ H _2 O ( g )$
$N _2 O ( g )+ H _2( g ) \stackrel{ k _3}{\rightleftharpoons} N _2( g )+ H _2 O ( g )$
(तीव्र अभिक्रिया)
(तीव्र अभिक्रिया)
(तीव्र अभिक्रिया)
अभिक्रिया की कोटि. . . . . .है।
एक काल्पनिक अभिक्रिया $X _{2}+ Y _{2} \rightarrow 2 XY$ की क्रियाविधि नीचे दी गई है
$(i)$ $X _{2} \rightarrow X + X ($ द्रुत $)$
$(ii)$ $X + Y _{2} \rightleftharpoons XY + Y$ (धीमी)
$(iii)$ $X + Y \rightarrow XY$ (द्रुत)
अभिक्रिया की समग्र (कुल) कोटि होगी
$A$ और $B$ के मध्य अभिक्रिया में $A$ और $B$ की विभिन्न प्रारंभिक सांद्रताओं के लिए प्रारंभिक वेग $\left(r_{0}\right)$ नीचे दिए गए हैं।
$A$ और $B$ के प्रति अभिक्रिया की कोटि क्या है?
$A/mol\,\,{L^{ - 1}}$ | $0.20$ | $0.20$ | $0.40$ |
$B/mol\,\,{L^{ - 1}}$ | $0.30$ | $0.10$ | $0.05$ |
${r_0}/mol\,\,{L^{ - 1}}\,\,{s^{ - 1}}$ | $5.07 \times 10^{-5}$ | $5.07 \times 10^{-5}$ | $1.43 \times 10^{-4}$ |