किसी गैसीय अभिक्रिया की दर निम्न पद द्वारा दी जाती है $K\,[A]\,[B]$ यदि अभिक्रिया पात्र का आयतन इसके प्रारम्भिक आयतन से अचानक $\frac{1}{4}$ भाग कम कर दिया जाता है तो वास्तविक दर के सम्बन्ध में अभिक्रिया दर का मान होगा

  • A

    $1\over10$

  • B

    $1\over8$

  • C

    $8$

  • D

    $16$

Similar Questions

तनु अम्ल में गन्ने की शक्कर का प्रतिलोमन (ग्लूकोज तथा फ्रक्टोज में परिवर्तन) है

अभिक्रिया $A + B \to $ उत्पाद के लिये $ 'A'$  की सान्द्रता दुगनी करने पर अभिक्रिया का वेग चार गुना पाया गया किन्तु $'B'$ की सान्द्रता को दुगना करने पर अभिक्रिया का वेग अपरिवर्तित रहता है, तो अभिक्रिया दर नियम है

अभिक्रिया $2S{O_2} + {O_2} \to 2S{O_3}$ में $S{O_2}$ के विलुप्ती का वेग $1.28 \times {10^{ - 3}}$ ग्राम $/$ सेकण्ड हो, तो $S{O_3}$ के बनने की दर है

अभिक्रिया $2 NO + Cl _{2} \longrightarrow 2 NOCl$ की अभिक्रिया दर निम्न समीकरण द्वारा प्रस्तुत की जाती है।

दर $= k [ NO ]^{2}\left[ Cl _{2}\right]$

इसके दर स्थिरांक को कैसे बढाया जा सकता है?

  • [AIPMT 2010]

एथिल एसीटेट के जल-अपघटन की क्रिया .........  कोटि की है

$C{H_3}COOEt + {H_2}O\xrightarrow{{{H^ + }}}C{H_3}COOH + EtOH$