एक प्रत्यावर्ती वोल्टेज की आवृत्ति $50$ चक्र प्रति सैकण्ड है एवं आयाम $120\, V $ है तब वोल्टेज का $ r.m.s.$ मान .......$V$ है
$101.3$
$84.8$
$70.7$
$56.5$
किसी प्रत्यावर्ती वोल्टता को $E = 20\,sin\, 300t$ से निरूपित किया जाता है। एक चक्र में वोल्टता का औसत मान .........$V$ होगा
एक $ac$ जनरेटर $E = 170\, sin\, 377t\, volts$ का आउटपुट उत्पन्न करता है,$ t $ सैकण्ड में बताया है, तो $ac$ वोल्ट की आवृत्ति का मान .......$ Hz$ है
सुमेलित करें
धारायें वर्ग माध्य मूल मान
(1) ${x_0}\sin \omega \,t$ (i)$ x_0$
(2) ${x_0}\sin \omega \,t\cos \omega \,t$ (ii) $\frac{{{x_0}}}{{\sqrt 2 }}$
(3)${x_0}\sin \omega \,t + {x_0}\cos \omega \,t$ (iii)$\frac{{{x_0}}}{{(2\sqrt 2 )}}$
प्रत्यावर्ती वि. वा. बल का शिखर मान सूत्र $E = {E_0}\cos \omega \,t$ से प्रदर्शित किया गया है तथा इसका मान $10\, volts$ व आवृत्ति $50 Hz$ है। समय $t = \frac{1}{{600}}$ सैकण्ड पर वि. वा. बल का तात्क्षणिक मान होगा
चित्र में दिखाये गये तरंगरुप $(Wave form)$ के लिए वोल्टेज का वर्ग माध्य मूल मान........$V$ है