किसी प्रत्यावर्ती वोल्टता को $E = 20\,sin\, 300t$ से निरूपित किया जाता है। एक चक्र में वोल्टता का औसत मान .........$V$ होगा
$0$
$10$
$20\sqrt 2 $
$\frac{{20}}{{\sqrt 2 }}$
एक परिपथ में प्रत्यावर्ती धारा का मान तप्त तार ऐम्पियरमापी द्वारा $10$ ऐम्पियर पढ़ा जाता है। उसका शिखर मान .....$A$ होगा
एक प्रत्यावर्ती धारा के स्रोत की वोल्टता समय के साथ निम्नलिखित समीकरण के अनुसार बदलती है $V = 100\sin \;100\,\pi t\cos 100\,\pi t$, यहाँ $t $ सैकण्ड में और $V$ वोल्ट में है तब
एक $ac$ जनरेटर $E = 170\, sin\, 377t\, volts$ का आउटपुट उत्पन्न करता है,$ t $ सैकण्ड में बताया है, तो $ac$ वोल्ट की आवृत्ति का मान .......$ Hz$ है
किसी $ac$ स्रोत की वोल्टता व समय में $S.I$. मात्रकों में निम्न सम्बन्ध है, $V = 120\sin \,\,(100\pi t)\cos \,(100\pi )$ शीर्ष वोल्टता तथा आवृत्ति का मान होगा
एक $ac$ परिपथ में वोल्टेज एवं धारा के बीच कलान्तर $\pi /4$ है यदि आवृत्ति $50\, Hz$ है तब यह कलान्तर निम्न मे से किस समयान्तर के तुल्य है