किसी लंबे हाल की छत $25\, m$ ऊंची है । वह अधिकतम क्षैतिज दूरी कितनी होगी जिसमें $40\, m s ^{-1}$ की चाल से फेंकी गई कोई गेंद छत से टकराए बिना गुजर जाए ?

Vedclass pdf generator app on play store
Vedclass iOS app on app store

Speed of the ball, $u=40\, m / s$ Maximum height, $h=25 \,m$

In projectile motion, the maximum height reached by a body projected at an angle $\theta,$ is given by the relation:

$h=\frac{u^{2} \sin ^{2} \theta}{2 g}$

$25=\frac{(40)^{2} \sin ^{2} \theta}{2 \times 9.8}$

$\sin ^{2} \theta=0.30625$

$\sin \theta=0.5534: . \theta=\sin ^{-1}(0.5534)=33.60^{\circ}$

Horizontal Range $R=\frac{u^{2} \sin 2 \theta}{g}$

$=\frac{(40)^{2} \times \sin 2 \times 33.60}{9.8}$

$=\frac{1600 \times \sin 67.2}{9.8}$

$=\frac{1600 \times 0.922}{9.8}=150.53\, m$

Similar Questions

किसी प्रक्षेप्य के लिए प्रक्षेपण कोणों $\left(45^{\circ}-\theta\right)$ और $\left(45^{\circ}\right.+ \theta)$ पर, इनके द्वारा तय की गई क्षतिज परास का अनुपात है

  • [AIPMT 2006]

दो गेंदें एक ही वेग से परन्तु क्षैतिज से अलग अलग कोणों पर प्रक्षेपित की जाती हैं. उनके परास एक बराबर हैं. यदि एक गेंद का प्रक्षेपण कोण $30^{\circ}$ है तथा गेंद को प्राप्त अधिकतम ऊंचाई का मान $h$ है तो दूसरी गेंद द्वारा प्राप्त अधिक्तम ऊंचाई का मान कितना होगा?

  • [KVPY 2020]

रेलगाड़ी की खिड़की से एक पत्थर छोड़ा जाता है। यदि रेलगाड़ी क्षैतिज सीधी पटरियों पर जा रही है, तो पत्थर का पथ जमीन पर टकराते समय होगा

जमीन से एक पत्थर को $25$ मी/सै के वेग से प्रक्षेपित किया जाता है। दो सैकण्ड पश्चात् यह पत्थर $5$ मीटर ऊँची दीवार को ठीक पार कर जाता है। पत्थर का प्रक्षेपण कोण ...... $^o$ होगा $(g = 10$ मी/सै$^2)$

एक गेंद को $30^\circ $उन्नयन कोण पर ${V_o}$ वेग से प्रक्षेपित किया जाता है। निम्न में से सत्य कथन छांटिये