माना समुच्चय $A , B$ तथा $C$ इस प्रकार हैं कि $\phi \neq A \cap B \subseteq C$, तो निम्न में से कौनसा कथन सत्य नहीं है?
एक स्कूल में तीन तरह के खेल खेले जाते है। कुछ छात्र दो तरह के खेल खेलते है, परन्तु कोई भी सभी तीन खेल नहीं खेलता। उपर्युक्त कथन को कौन से वेन आरेख दर्शाते है?
यदि $A $ और $B$ दो समुच्चय हैं तब $A \cup (A \cap B)$ बराबर है
किन्हीं दो समुच्चयों $A$ तथा $B$ के लिए सिद्ध कीजिए कि,
$A=(A \cap B) \cup(A-B)$ और $A \cup(B-A)=(A \cup B)$
यदि $A = \{x : x\ 4$ का गुणज है$\}$ और $B = \{x : x \ 6$ का गुणज है$\}$ तो $A \cap B$ में सभी के सभी किसके गुणज होंगे ?