एक स्कूल में तीन तरह के खेल खेले जाते है। कुछ छात्र दो तरह के खेल खेलते है, परन्तु कोई भी सभी तीन खेल नहीं खेलता। उपर्युक्त कथन को कौन से वेन आरेख दर्शाते है?
$P$ and $Q$
$P$ and $R$
None of these
$Q$ and $R$
यदि $X$ और $Y$ दो ऐसे समुच्चय हैं कि $X$ में $40, X \cup Y$ में $60$ और $X \cap Y$ में $10$ अवयव हों, तो $Y$ में कितने अवयव होंगे ?
$A =\{x: x$ एक प्राकृत संख्या है और $1< x \leq 6\}$
$B =\{x: x$ एक प्राकृत संख्या है और $6< x< 10\}$
समुच्चय युग्म का सर्वनिष्ठ समुच्चय ज्ञात कीजिए।
यदि $A \subseteq B$, तब $A \cup B$ =
यदि $A =\{x: x$ एक प्राकृत संख्या है $\},B =\{x: x$ एक सम प्राकृत संख्या है $\}$ $C =\{x: x$ एक विषम प्राकृत संख्या है $\}$ $D =\{x: x$ एक अभाज्य संख्या है $\}$ तो निम्नलिखित ज्ञात कीजिए
$B \cap D$
यदि $ A, B, C$ तीन समुच्चय हैं, तब $A \cap (B \cup C) =$