समुच्चय $\left\{\frac{1}{2}, \frac{2}{3}, \frac{3}{4}, \frac{4}{5}, \frac{5}{6}, \frac{6}{7}\right\}$ को समुच्चय निर्माण रूप में लिखिए
निम्नलिखित समुच्चयों में से कौन परिमित और कौन अपरिमित हैं ?
वर्ष के महीनों का समुच्चय।
निम्नलिखित समुच्चयों में से प्रत्येक के लिए बताइए कि कौन परिमित है और कौन अपरिमित है ?
अंग्रेज़ी वर्णमाला के अक्षरों का समुच्चय।
यदि किसी समुच्चय $A$ में $n$ अवयव हैं तब $ A$ के कुल उपसमुच्चयों की संख्या होगी
निम्नलिखित को अंतराल रूप में लिखिए
$\{ x:x \in R,3\, \le \,x\, \le \,4\} $