दर्शाइए कि एक गतिमान बिंदु, जिसकी दो रेखाओं $3 x-2 y=5$ और $3 x+2 y=5$ से दूरीयाँ समान है, का पथ एक रेखा है।
Given lines are
${3x - 2y = 5}$......$(1)$
and ${3x + 2y = 5}$.....$(2)$
Let $(h, k)$ is any point, whose distances from the lines $(1) $ and $(2)$ are equal. Therefore
$\frac{{|3h - 2k - 5|}}{{\sqrt {9 + 4} }} = \frac{{|3h + 2k - 5|}}{{\sqrt {9 + 4} }}$
${\text{or }}|3h - 2k - 5| = |3h + 2k - 5|$
${{\text{which gives }}3h - 2k - 5 = 3h + 2k - 5{\text{ or }} - (3h - 2k - 5)}$
${ = 3h + 2k - 5}$
Solving these two relations we get $k=0$ or $h=\frac{5}{3} .$ Thus, the point $(h, k)$ satisfies the equations $y=0$ or $x=\frac{5}{3},$ which represent straight lines. Hence, path of the point equidistant from the lines $(1)$ and $(2)$ is a straight line.
एक बिन्दु $P$, रेखा $2 x -3 y +4=0$ पर गति करता है। यदि $Q (1,4)$ तथा $R (3,-2)$ निशिचत बिन्दु हैं, तो $\triangle PQR$ के केन्द्रक का बिन्दुपथ (locus) एक रेखा है
यदि एक समचतुर्भुज की दो भुजाएँ, रेखाओं $x-y+1=0$ तथा $7 x-y-5=0$ की दिशा में हैं तथा इसके विकर्ण बिंदु $(-1,-2)$ पर प्रतिच्छेद करते हैं, तो इस समचतुर्भुज का निम्न में से कौन-सा शीर्ष है?
त्रिभुज $ABC$ का आधार $BC$ बिन्दु $(p, q)$ पर समद्विभाजित होता है तथा $AB$ व $AC$ के समीकरण क्रमश: $x + y + 3 = 0$ व $qx + py = 1$ हैं, तो $A$ से जाने वाली वाली माध्यिका का समीकरण है
वर्ग का एक विकर्ण $8x - 15y = 0$ के अनुदिश है एवं इसका एक शीर्ष $(1, 2)$ है, तो इस शीर्ष से गुजरने वाली वर्ग की भुजाओं के समीकरण हैं
एक रेखा $L$, बिन्दुओं $(1, 1)$ व $(2, 0)$ से होकर जाती है एवं एक अन्य रेखा $L'$, बिन्दु $\left( {\frac{1}{2},0} \right)$ से होकर जाती है एवं $L$ पर लम्ब है, तो रेखाओं $L$ व $L'$ तथा $y$-अक्ष द्वारा निर्मित त्रिभुज का क्षेत्रफल है