वसंतदारु की आंतरिक संरचना कुछ विशिष्ट लक्षणों को दर्शाती है। निम्नलिखित में से वसंतदारु के विषय में कथनों के सही सेट को चुनिए।
$(a)$ इसे अग्रदारु भी कहा जाता है।
$(b)$ वसंत ऋतु में कैम्बीयम, संकरी वाहिका वाले जाइलम का निर्माण करता है।
$(c)$ यह हल्के रंग की होती है।
$(d)$ वसंतदारु और शरददारु एकान्त संकेन्द्र वलय के रूप में होते हैं जो वार्षिक वलय बनाते हैं।
$(e)$ इसका घनत्व कम होता है।
निम्नलिखित विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए :
द्विबीजपत्री में संवहन कैम्बियम है
कॉर्क कोशिकाओं की भित्ति से सम्बन्धित मोम सदृश पदार्थ अथवा कॉर्क कोशिकाओं पर संग्रहित पदार्थ या कॉर्क काशिकायें जल के लिये आपरगम्य किसकी उपस्थिति के कारण होती हैं
कार्क केंबियम ऊतकों से बनाता है जो कार्क बनाते हैं। क्या आप इस कथन से सहमत हैं? वर्णन करो।
नीचे दो कथन दिये गये हैं : एक निश्चयात्मक कथन $A$ है और दूसरा कारण $R$ है :
निश्चयात्मक कथन $A$ : पश्चदारू में संकरी वाहिकाओं वाले थोड़े जाइलम तत्व होते हैं।
कारण $R$ : सर्दियों में कैंबियम कम क्रियाशील होता है।
उपर्युक्त कथनों के विषय में, नीचे दिये गये विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए :