कॉर्क कोशिकाओं की भित्ति से सम्बन्धित मोम सदृश पदार्थ अथवा कॉर्क कोशिकाओं पर संग्रहित पदार्थ या कॉर्क काशिकायें जल के लिये आपरगम्य किसकी उपस्थिति के कारण होती हैं
क्यूटिन $(Cutin)$
सुबेनिन $(Suberin)$
लिग्निन $(Lignin)$
हेमीसेल्युलोज $(Hemicellulose)$
पादप का वह कौनसा अंग है जो कि पेरीडर्म से घिरा रहता है और जिससे स्टोमेटा अनुपस्थित होते हैं, फिर भी उसके द्वारा कुछ मात्रा में गैसीय विनिमय होता है
पौधों में रस संवहन होता है
कॉर्क कोशिकाएँ होती हैं
पत्तियों में वेस्कुलर बण्डल किसमें पाये जाते हैं