नीचे दो कथन दिये गये हैं : एक निश्चयात्मक कथन $A$ है और दूसरा कारण $R$ है :

निश्चयात्मक कथन $A$ : पश्चदारू में संकरी वाहिकाओं वाले थोड़े जाइलम तत्व होते हैं।

कारण $R$ : सर्दियों में कैंबियम कम क्रियाशील होता है।

उपर्युक्त कथनों के विषय में, नीचे दिये गये विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए :

  • [NEET 2023]
  • A

    $A$ असत्य है परन्तु $R$ सत्य है।

  • B

    $A$ और $R$ दोनों सत्य हैं और $R , A$ की सही व्याख्या है।

  • C

    $A$ और $R$ दोनों सत्य हैं परन्तु $R , A$ की सही व्याख्या नहीं है।

  • D

    $A$ सत्य है परन्तु $R$ असत्य है।

Similar Questions

द्वितीयक वृद्धि के दो या तीन वर्षों के पश्चात द्विबीजपत्री जड़ में कॉर्टेक्स

सैपवुड को कहा जा सकता है

वृद्धि वलय किसकी सक्रियता के कारण बनते हैं

द्वितीयक वृद्धि अनुपस्थित होती है

वातरन्ध्र पाये जाते हैं