सूची $I$ को सूची $II$ के साथ सूमेलित करो।

सूची $I$ सूची $II$
$A$. एक वन/घास के मैदान में चीता और शेर $I$. स्पर्धा
$B$. एक कुक्कु एक कौआ के घौंसले में अंडे देता $II$. ब्रूड परजीविता
$C$. माइकोराइजी में कवक एवं उच्च पादपों के मूल $III$. सहोपकारिता
$D$. एक चारण पशु-बगुला एवं खेत में चारण पशु $IV$. सहभोजिता

नीचे दिए गए विकल्पों में से सती उत्तर का चयन करो।

  • [NEET 2023]
  • A

    A-II, B-III, C-I, D-IV

  • B

    A-I, B-II, C-III, D-IV

  • C

    A-I, B-II, C-IV, D-III

  • D

    A-III, B-IV, C-I, D-II

Similar Questions

कॉलम $-I$ के पदों को कॉलम $-II$ के पदों से सुमेलित कींजिए:

Column - $I$ Column - $II$
$(a)$ शाकाहारी पादप $(i)$ सहभोजिता
$(b)$ कवकमुल-पादप $(ii)$ सहोपकारिता
$(c)$ भेड़ पशु $(iii)$ परभक्षण
$(d)$ अर्किड -वृक्ष $(iv)$ प्रतिस्पर्धा

निम्नलिखित में से सही विकल्प चुनिए-

  • [NEET 2020]

की-स्टोन स्पीशीज क्या होती हैं

  • [AIPMT 2004]

ऑर्किड पौधा, आम के पेड़ की शाखा पर उग रहा है। ऑर्किड और आम के पेड़ के बीच पारस्परिक क्रिया का वर्णन आप कैसे करेंगे?

सूची $I$ को सूची $II$ के साथ सुमेलित कीजिए 

सूची $I$ (परस्परिकरण) सूची $II$ (जाति $A$ ओर $B$)
$A$. सहोपकारिता  $I$. $+(A), 0(B)$
$B$. सहभोजिता $II$. $-(A), 0(B)$
$C$. अंतरजातीय परजीविता $III$. $+(A),-(B)$
$D$. परजीविता $IV$. $+(A),+(B)$

 नीचे दिये गये विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए :

  • [NEET 2023]

वह सम्बन्ध जिसमें सी-एनीमोन हर्मिट क्रेब के कवच से जुड़ा रहता है, कहलाता है