सूची $I$ को सूची $II$ के साथ सुमेलित कीजिए 

सूची $I$ (परस्परिकरण) सूची $II$ (जाति $A$ ओर $B$)
$A$. सहोपकारिता  $I$. $+(A), 0(B)$
$B$. सहभोजिता $II$. $-(A), 0(B)$
$C$. अंतरजातीय परजीविता $III$. $+(A),-(B)$
$D$. परजीविता $IV$. $+(A),+(B)$

 नीचे दिये गये विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए :

  • [NEET 2023]
  • A

    A-III, B-I, C-IV, D-II

  • B

    A-IV, B-II, C-I, D-III

  • C

    A-IV, B-I, C-II, D-III

  • D

    A-IV, B-III, C-I, D-II

Similar Questions

यदि दो जीव इस प्रकार रहते हैं कि एक जीव लाभान्वित जबकि दूसरा अप्रभावित रहता है, तो इसे कहते हैं

नीचे दो कथन दिये गये हैं :

कथन $I$ : गासे के 'स्पर्धी अपवर्जन नियम' के अनुसार एक ही स्रोत के लिए स्पर्धा करने वाली दो निकटस्थ सम्बन्धी जातियाँ अनंत काल तक साथ-साथ नहीं रह सकतीं और स्पर्धी रूप से घटिया जाति अंततः विलुप्त हो जाती है।

कथन $II$ : साधारणतया शाकाहारियों की बजाय मांसाहारी स्पर्धा द्वारा अपेक्षाकृत अधिक प्रभावित होते हैं।

उपर्युक्त कथनों के संदर्भ में, नीचे दिये गये विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए :

  • [NEET 2023]

दो जातियाँ जिनमें दोनों साथी एक दूसरे के लाभकारी होते हैं तो ऐसा सम्बन्ध कहलाता है

यदि बलशाली साथी को फायदा होता है और कमजोर साथी को नुकसान तो ऐसा सम्बन्ध कहलाता है

निम्न में से कौन सा सही चयनित युग्म है

  • [AIIMS 2003]