माना $p$ तथा $q$ दो कथन है। तब $\sim(\mathrm{p} \wedge(\mathrm{p} \Rightarrow \sim \mathrm{q}))$ किस के समतुल्य है
$p \vee( p \wedge(\sim q ))$
$p \vee((\sim p ) \wedge q )$
$(\sim p ) \vee q$
$p \vee( p \wedge q )$
माना $\Delta \in\{\wedge, \vee, \Rightarrow, \Leftrightarrow\}$ इस प्रकार है कि $(( p \wedge q ) \Delta( p \vee q ) \Rightarrow q )$ पुनरूक्ति है। तब $\Delta$ बराबर है :
कथन $\sim p \wedge( p \vee q )$ का निषेध है :
$“2 + 3 = 5$ एवं $8 < 10”$ की नकारात्मकता है
निम्न में से कौनसा कथन पुनरुक्ति है?
यदि $p, q, r$ सत्यता मान $T, F, T$ के साथ सामान्य कथन $(\sim p \vee q)\; \wedge \sim r \Rightarrow p$ की सत्यता का मान है