वाष्प की गुप्त ऊष्मा $ 536 \,cal/gm$ है तब इसका मान जूल/किग्रा में होगा

  • A

    $2.25 \times {10^6}$

  • B

    $2.25 \times {10^3}$

  • C

    $2.25$

  • D

    इनमें में से कोई नही

Similar Questions

शुष्क बर्फ (Dry ice) है

$0^{\circ} C$ पर $150\, g$ पानी को ऊष्मीय विलग पात्र में रखा गया है। पात्र से वायु को रूद्धोष्म प्रक्रम द्वारा निष्कासित करते है। पानी का एक भाग बर्फ में तथा शेष $0^{\circ} C$ की वाष्प में परिवर्तित हो जाता है। वाष्पित पानी के द्रव्यमान का निकटतम मान ....... $g$ होगा।

(पानी के वाष्पीकरण की गुप्त ऊष्मा $=2.10 \times 10^{6}\, J kg ^{-1}$ और पानी के गलन की गुप्त ऊष्मा $=3.36 \times 10^{5} \,J kg ^{-1}$ )

  • [JEE MAIN 2019]

एक निश्चित समांगी पदार्थ के प्रतिदर्श (sample) को एकसमान दर से ऊष्मा प्रदान की जाती है। इसके ताप को समय के साथ ग्राफ मे प्रदर्शित किया गया है। निम्न मे से कौनसा निष्कर्ष सही है

चित्र में दिखाया गया कौनसा वक्र सेल्सियस एवं फारेनहाइट तापों के बीच सम्बन्ध को प्रदर्शित करता है

एक विद्यार्थी $50\,gm$ मोम $($विशिष्ट ऊष्मा $= 0.6 kcal/kg°C)$ को लेकर तब तक गर्म करता है कि यह उबलने लगे। ताप एवं समय के बीच ग्राफ चित्रानुसार है। मोम को प्रतिमिनट प्रदान की गई ऊष्मा एवं इसका क्वथनांक क्रमश: हैं