एक निश्चित समांगी पदार्थ के प्रतिदर्श (sample) को एकसमान दर से ऊष्मा प्रदान की जाती है। इसके ताप को समय के साथ ग्राफ मे प्रदर्शित किया गया है। निम्न मे से कौनसा निष्कर्ष सही है
इसकी ठोस अवस्था में विशिष्ट ऊष्मा द्रव अवस्था की तुलना में अधिक है
इसकी द्रव अवस्था में विशिष्ट ऊष्मा ठोस अवस्था की तुलना में अधिक होगी
इसके वाष्पन की गुप्त ऊष्मा इसकी गलन की गुप्त ऊष्मा से अधिक है
दोनों $(B)$ और $(C)$
एक विद्यार्थी $50\,gm$ मोम $($विशिष्ट ऊष्मा $= 0.6 kcal/kg°C)$ को लेकर तब तक गर्म करता है कि यह उबलने लगे। ताप एवं समय के बीच ग्राफ चित्रानुसार है। मोम को प्रतिमिनट प्रदान की गई ऊष्मा एवं इसका क्वथनांक क्रमश: हैं
किसी पदार्थ की वाष्पन की गुप्त ऊष्मा सदैव
वायुमण्डलीय दाब पर जल $100°C$ पर उबलता है यदि दाब कम कर दिया जाये, तो पानी उबलेगा
$2.5 \,kg$ द्रव्यमान के ताँबे के गुटके को किसी भट्ठी में $500{ }^{\circ} C$ तक तप्त करने के पश्चात् किसी बड़े हिम-ब्लॉक पर रख दिया जाता है। गलित हो सकने वाली हिम की अधिकतम मात्रा क्या है ? ताँबे की विशिष्ट ऊष्मा धारिता $=0.39\; J g ^{-1} K ^{-1}$ : बर्फ की संगलन ऊष्मा $=335\; J g ^{-1})$ ।
दाब ताप अवस्था चित्र (Phase diagram) पर वह बिन्दु जिस पर सभी अवस्थाएं एक साथ उपस्थित होती हैं, कहलाता है