संलग्न चित्र में, नली से एक आदर्श द्रव प्रवाहित हो रहा है। नली का परिच्छेद एक समान है। बिन्दु $ A $ व $B$  पर द्रव के वेग क्रमश: ${v_A}$ व ${v_B}$ तथा दाब क्रमश: $PA$  व $PB $ हैं। तब

59-36

  • A

    ${v_A} = {v_B}$

  • B

    ${v_B} > {v_A}$

  • C

    $P_A = P_B$

  • D

    $P‌‌_B > P_A$ 

Similar Questions

$L-$ आकार की एक नली चित्रानुसार जल की बहती धारा में रखी है। नली का ऊपरी सिरा द्रव सतह से $ 10.6 cm $ ऊपर है। नली से बाहर ऊपर की ओर निकलने वाली धारा की ऊँचाई ....... $cm$ होगी ? जल धारा का वेग $2.45 m/s $ है

रक्त के साथ बिम्बाणु (platelets), चित्रानुसार एक क्षैतिज धमनी में धारा-रेखीय प्रवाह (streamline flow) में प्रवाहित है. धमनी क्षेत्र $II$ पर संकुचित है. सही कथन का चुनाव कीजिए.

  • [KVPY 2020]

एक बन्द पाइप से. जुड़े दाबमापी का पाठ्यांक $4.5 \times 10^4 \mathrm{~N} / \mathrm{m}^2$ है। इसे खोलने पर पानी बहना प्रारम्भ कर देता है तथा दाबमापी का पाठ्यांक गिरकर $2.0 \times 10^4 \mathrm{~N} / \mathrm{m}^2$ हो जाता है। पानी का वेग $\sqrt{\mathrm{V}} \mathrm{m} / \mathrm{s}$ से प्राप्त होता है। $\mathrm{V}$ का मान . . . . . . . . है।

  • [JEE MAIN 2024]

बरनौली समीकरण के अनुसार, $\frac{P}{{\rho g}} + h + \frac{1}{2}\,\frac{{{v^2}}}{g} = $ नियतांक। पद $ A, B$  व $ C$ प्राय: कहलाते हैं

नीचे दिखाये गए आरेखों में पानी एक क्षेतिज पाइप में बाएँ से दार्यीं ओर बह रहा है। पाइप मध्य में संकरा है। वह चित्र चुनिये जो कि ऊर्ध्वाधर पाइपों में पानी का स्तर सर्वाधिक सही रूप में दिखाता है।

  • [KVPY 2018]