नीचे दिखाये गए आरेखों में पानी एक क्षेतिज पाइप में बाएँ से दार्यीं ओर बह रहा है। पाइप मध्य में संकरा है। वह चित्र चुनिये जो कि ऊर्ध्वाधर पाइपों में पानी का स्तर सर्वाधिक सही रूप में दिखाता है।
किसी क्षैतिज नली में केरोसिन तेल का प्रवाह वेग $5 \,m/s $ है। यदि $g = 10\,m/{s^2}$ हो, तो तेल का वेग ....... $m$ शीर्ष होगा
अधिकतम उड़ान के लिए गेंद किस प्रकार से फेंकना चाहिए
वायुयान के पंख के ऊपर व नीचे से वायु क्रमश: $120 m/s$ व $90 m/s$ के क्षैतिज वेग से बह रही है। वायु का घनत्व $ 1.3 kg / m^3$ है। पंख की लम्बाई $10 m$ व औसत चौड़ाई $2 m$ है। पंख के दोनों ओर दाबांतर ........ पास्कल होगा
कोई वायुयान किसी निश्चित ऊँचाई पर किसी नियत चाल से आकाश में उड़ रहा है तथा इसके दोनों पंखों में प्रत्येक का क्षेत्रफल $25\, m ^{2}$ है । यदि वायु की चाल पंख के निचले पृष्ठ पर $180\, km\, h ^{-1}$ तथा ऊपरी पृष्ठ पर $234\, km\, h ^{-1}$ है, तो वायुयान की संहति ज्ञात कीजिए । ( वायु का घनत्व $1\, kg\, m ^{-2}$ लीजिए)
चित्र, परिवर्तनशील अनुप्रस्थ काट वाली क्षैतिज नली में दिए हुए घनत्व वाले स्थायी रूप से बहते हुए द्रव को प्रदर्शित करता है। $A$ पर अनुप्रस्थ काट का क्षेत्रफल $1.5 \mathrm{~cm}^2$ हैं एवं $\mathrm{B}$ पर यह $25 \mathrm{~mm}^2$ है। यदि $B$ पर द्रव की चाल $60 \mathrm{~cm} / \mathrm{s}$ है तो $\left(\mathrm{P}_A-P_B\right)$ का मान है
(दिया है, $\mathrm{P}_{\mathrm{A}}, \mathrm{P}_{\mathrm{B}}$ बिन्दु $\mathrm{A}, \mathrm{B}$ पर क्रमशः द्रव के दाब है। $\mathrm{A}$ एवं $\mathrm{B}$ नली के अक्ष पर है)
$\left(\rho=1000 \mathrm{~kg} \mathrm{~m}^{-3}\right)$