$\frac{e}{m}$ ज्ञात करने के थॉमसन प्रयोग में, $2.5$ $kV$ से त्वरित इलेक्ट्रॉन, अभिलम्बवत् विद्युत तथा चुम्बकीय क्षेत्र जिनकी तीव्रताऐं क्रमश: $3.6 \times {10^4}V{m^{ - 1}}$ व $1.2 \times {10^{ - 3}}T$ हैं, के क्षेत्र में प्रवेश करता है, तथा अविचलित रहता है। इलेक्ट्रॉन के लिए $\frac{e}{m}$ का मापा गया मान होगा

  • A

    $1.0 \times {10^{11}}C{\rm{ - }}k{g^{ - 1}}$

  • B

    $1.76 \times {10^{11}}C{\rm{ - }}k{g^{ - 1}}$

  • C

    $1.80 \times {10^{11}}C{\rm{ - }}k{g^{ - 1}}$

  • D

    $1.85 \times {10^{11}}C{\rm{ - }}k{g^{ - 1}}$

Similar Questions

एक इलेक्ट्रॉन ($e=\,1.6 \times {10^{ - 19}}C$) को $10^5$ वोल्ट के विभव द्वारा त्वरित किया जाता है। इलेक्ट्रॉन द्वारा प्राप्त ऊर्जा होगी

दो समान्तर प्लेटों के मध्य स्थित $1.125 \times {10^{ - 6}}N/m$ के विद्युत क्षेत्र में एक इलेक्ट्रॉन पुंज गतिमान है। यदि $3 \times {10^{ - 10}}T$ का एक चुम्बकीय क्षेत्र आरोपित किया जाये तो इलेक्ट्रॉन विक्षेपित नहीं होते इलेक्ट्रॉन का वेग ............ $m/s$ होगा

इलेक्ट्रॉन पर आवेश की खोज किसके द्वारा की गई

कैथोड किरणों के सम्बन्ध में क्या सत्य नहीं है

किसी निश्चित पदार्थ से टकराने पर इलेक्ट्रॉनों द्वारा प्रतिदीप्त उत्पन्न  करने के लिये निम्न में से कौनसा उपकरण उपयुक्त है