कैथोड किरणों के सम्बन्ध में क्या सत्य नहीं है
यह इलेक्ट्रॉन पुंज होती है
यह आवेशित कण है
यह प्रकाश की चाल के समान चाल से चलती है
चुम्बकीय क्षेत्र से विक्षेपित हो सकती है
धनात्मक किरणों में होते हैं
थॉमसन के प्रयोग में तीन आवेशित कण जिनके आवेश $1 : 3 : 5$ के अनुपात में हैं, पर्दे के एक ही स्थान को प्रकाशित करते हैं। इनके द्रव्यमानों का अनुपात होगा
इलेक्ट्रॉन व $\alpha $ कण को विराम से $100 V$ विभवान्तर द्वारा त्वरित करने पर उनके संवेगों का अनुपात होगा
विसर्जन नलिका में विद्युत धारा का चालन किस कारण से होता है
मिलिकन प्रयोग में, $d$ दूरी पर स्थित दो प्लेटों के मध्य विभवान्तर $V$ आरोपित करने पर, $q$ आवेश से आवेशित तेल बूंद स्थिर हो जाती है, तो बूंद का भार है