दो समान्तर प्लेटों के मध्य स्थित $1.125 \times {10^{ - 6}}N/m$ के विद्युत क्षेत्र में एक इलेक्ट्रॉन पुंज गतिमान है। यदि $3 \times {10^{ - 10}}T$ का एक चुम्बकीय क्षेत्र आरोपित किया जाये तो इलेक्ट्रॉन विक्षेपित नहीं होते इलेक्ट्रॉन का वेग ............ $m/s$ होगा

  • A

    $4225$

  • B

    $3750$

  • C

    $2750$

  • D

    $3200$

Similar Questions

इलेक्ट्रॉन का विशिष्ट आवेश होता है

विद्युत आवेश मूल इलेक्ट्रॉनिक आवेश के पूर्णांक गुणक होते हैं, इस तथ्य को प्रायोगिक रूप से सिद्ध किया था

मिलिकन के प्रयोग में तेल की बूँदों पर, निम्नलिखित में से कौन से आवेश पाए जा सकते हैं

(यहाँ $e $  इलेक्ट्रॉन का आवेश है)

कैथोड किरणों के सम्बन्ध में क्या सत्य नहीं है

${O^{ +  + }},\;{C^ + },\;H{e^{ +  + }}$ एवं ${H^ + }$ आयन किसी द्रव्यमान स्पेक्ट्रोग्राफ में फोटोग्राफिक प्लेट की ओर समान वेग से प्रक्षेपित किये जाते हैं। कौनसा आयन दूर जाकर टकरायेगा