दस टिकटो के संग्रह में दो टिकट जीतने वाली हैं|इस संग्रह से पाँच टिकरें यादृच्छिक $(randomly)$ रुप से निकाली जाती हैं| मान लीजिए कि $p_1$ एंव $p_2$ क्रमशः एक तथा दोनों जीतने वाली टिकटों के प्राम होने की प्रायिकताएँ हैं। तब $p_1+p_2$ किस अंतराल मे है ?

  • [KVPY 2021]
  • A

    $\left(0, \frac{1}{2}\right]$

  • B

    $\left(\frac{1}{2}, \frac{3}{4}\right]$

  • C

    $\left(\frac{3}{4}, 1\right]$

  • D

    $\left(1, \frac{3}{2}\right]$

Similar Questions

एक साधारण घन में $4$ फलक रिक्त हैं। एक फलक पर $2$ व दूसरे पर $3$ अंकित कर दिया जाता है, तो $5$ बार फेंकने पर योग $12$ प्राप्त करने की प्रायिकता है

एक बक्से में $1,2, \ldots, 100$ अंकित कूपन रखे हुए हैं। बिना वापस रखे याहच्छिक रूप से $5$ कूपन एक के बाद एक उठाए गए हैं। मान लीजिए कि चुने हुए कूपनों पर संख्याएँ $x_1, x_2, \ldots, x_5$ अंकित हैं तो $x_1 > x_2 > x_3$ तथा $x_3 < x_4 < x_5$ की प्रायिकता क्या होगी?

  • [KVPY 2013]

माना एक पक्षपाती सिक्के को 5 बाद उछाला जाता है। यदि 4 चित आने की प्रायिकता, 5 चित आने की प्रायिकता के बराबर है, तो अधिकतम दो चित प्राप्त होने की प्रायिकता है

  • [JEE MAIN 2022]

यदि $10$ भिन्न गेंदें , $4$ भिन्न बक्सों में यादृच्छया रखी जानी हैं, तो इनमें से दो बक्सों में मात्र $2$ तथा $3$ गेंदों के होने की प्रायिकता है 

  • [JEE MAIN 2020]

एक सिक्के को $8$ बार उछालने पर $4$ शीर्ष आने की प्रायिकता है