यदि ${\left( {\frac{2}{x} + {x^{{{\log }_e}x}}} \right)^6}(x > 0)$ के द्विपद प्रसार का चौथा पद $20\times 8^7$ है, तो $x$ का एक मान है :

  • [JEE MAIN 2019]
  • A

    $8^3$

  • B

    $8^{-2}$

  • C

    $8$

  • D

    $8^2$

Similar Questions

$\left(2^{1 / 3}+3^{1 / 4}\right)^{12}$ के प्रसार में, उन सभी पदों, जो परिमेय संख्याएँ हैं, का योगफल है

  • [JEE MAIN 2021]

${\left( {x - \frac{1}{x}} \right)^{18}}$ के प्रसार में मध्य पद है  

${\left( {{x^4} - \frac{1}{{{x^3}}}} \right)^{15}}$ के विस्तार में ${x^{39}}$ का गुणांक होगा

${(1 + x)^{2n}}$ के प्रसार में महत्तम पद का गुणांक भी महत्तम होने के लिये $x$ का मान निम्न अन्तराल में आता है

यदि ${(1 + x)^n}$ के विस्तार में द्वितीय, तृतीय तथा चतुर्थ पदों के गुणांक समान्तर श्रेणी $(A.P.)$ में हों, तब $n$ बराबर है

  • [IIT 1994]