नीचे दो कथन दिए गए है :
कथन ($I$) : किसी $\pi$ आबंधी अणु कक्षक में अंतरानाभिकि अक्ष के ऊपर और नीचे इलेक्ट्रॉन घनत्व कम होता है।
कथन ($II$) : $\pi^*$ प्रतिबंधी अणु कक्षक में नाभिकों के बीच एक नोड होती है।
ऊपर दिए एए कथनों के संदर्म में, नीये दिए एए विकल्पों में सही ऊत्तर चुनिए :
कथन $I$ और कथन $II$ दोनों असत्य है।
कथन $I$ और कथन $II$ दोनों सत्य है।
कथन $I$ असत्य है परन्तु कथन $II$ सत्य है।
कथन $I$ सत्य है परन्तु कथन $II$ असत्य है।
निम्नलिखित में से कौन सा अनुचुम्बकीय है ?
क्लोरीन के दो परमाणु आपस में संयोग कर क्लोरीन गैस का अणु बनाते हैं तब अणुकी ऊर्जा होगी
किस प्रजाति की प्रकृति प्रतिचुम्बकीय है
$O _3$ के संदर्भ में सही वक्तव्य है (हैं)
$(A)$ $O-O$ आबंधों की लंबाई बराबर है।
$(B)$ $O _3$ का तापीय वियोजन ऊष्माशोषी है।
$(C)$ $O _3$ प्रतिचुंबकीय है।
$(D)$ $O _3$ की संरचना बंकित होती है।
$CH _4, NH _4^{+}$एवं $BH _4^{-}$तीनों स्पीशीज के लिए सही विकल्प का चयन कीजिए :-