$O _3$ के संदर्भ में सही वक्तव्य है (हैं)

$(A)$ $O-O$ आबंधों की लंबाई बराबर है।

$(B)$ $O _3$ का तापीय वियोजन ऊष्माशोषी है।

$(C)$ $O _3$ प्रतिचुंबकीय है।

$(D)$ $O _3$ की संरचना बंकित होती है।

  • [IIT 2013]
  • A

    $(A,B,C)$

  • B

    $(A,B,D)$

  • C

    $(A,C,D)$

  • D

    $(B,C,D)$

Similar Questions

कौन अनुचुम्बकीय नहीं है

ऑक्सीजन अणु का अनुचुम्बकीय गुण उसमें अयुग्मित इलेक्ट्रॉनों की उपस्थिति निम्न में होने से होता है

$AgNO _3$ का ऊष्मीय अपघटन दो अनुचुम्बकीय गैस उत्पन्न करता है। अयुगलित इलेक्ट्रॉन की उच्चतर संख्या रखने वाली गैस के प्रतिआबन्धि आण्विक कक्षकों में इलेक्ट्रॉनों की कुल संख्या है. . . . .|

  • [IIT 2022]

निम्न में से कौन से युग्म में बन्ध क्रम तीन है और वह समइलेक्ट्रोनिक है

निम्न अणुओं में से किससे प्रतिचुम्बकीय व्यवहार की अपेक्षा की जाती है ?

  • [JEE MAIN 2013]