$CH _4, NH _4^{+}$एवं $BH _4^{-}$तीनों स्पीशीज के लिए सही विकल्प का चयन कीजिए :-

  • [JEE MAIN 2022]
  • A

    ये समइलेक्ट्रॉनीय है तथा केवल दो चतुष्फलकीय संरचना रखते है।

  • B

    ये समइलेक्ट्रॉनीय है तथा सभी की संरचना चतुष्फलकीय है।

  • C

    केवल दो समइलेक्ट्रॉनीय है तथा सभी चतुष्फलकीय संरचना रखते है

  • D

    केवल दो समइलेक्ट्रॉनीय है तथा केवल दो की संरचना चतुष्फलकीय है।

Similar Questions

अणु/आयनों के निम्न युग्मों में से किसमें दोनों स्पीशीज़ के होने की संभावना नहीं हैं ?

  • [JEE MAIN 2013]

यदि ${N_x}$ किसी परमाणु के आंबधी कक्षकों की संख्या है तथा ${N_y}$ प्रतिबंधी कक्षकों की संख्या है, तब अणु/परमाणु स्थायी होगा यदि  

$O_2^ + \to O_2^{ + 2} + e^-$ इस विधि में इलेक्ट्रॉन खोते हैं, इसके द्वारा

निम्नलिखित में से कौन अनुचुम्बकीय नहीं है

बर्फ में एक जल के अणु द्वारा बनने वाले अधिकतम हाइड्रोजन आबन्धों की संख्या है