अभिक्रिया, $2 A + B \rightarrow$ products के लिए, जब $A$ तथा $B$ दोनों की सान्द्रता दोगुनी की गई, तब अभिक्रिया की दर $0.3 \,mol L ^{-1} s ^{-1}$ से बढ़कर $2.4 \,mol$ $L ^{-1} S ^{-1}$ हो गयी। जब केवल $A$ की सांद्रता दोगुनी की गई तब दर $0.3 \,mol L ^{-1} s ^{-1}$ से बढ़कर $0.6 \,mol L ^{-1} S ^{-1}$ हो गई। निम्न में कौन सा कथन सत्य है?
कुल अभिक्रिया की कोटि $4$ है।
अभिक्रिया की कोटि $B$ के सापेक्ष में $2$ है।
अभिक्रिया की कोटि $B$ के सापेक्ष में $1$ है।
अभिक्रिया की कोटि $A$ के सापेक्ष में $2$ है।
$A$ एवं $B$ के बीच अभिक्रिया की दर $100 $ गुना बढ़ जाती है जब $A$ का सान्द्रण $10$ गुना बढ़ा देते हैं तो $A$ के सापेक्ष अभिक्रिया की कोटि है
निम्न में से कौनसा कथन गलत है
$2{N_2}{O_5} \to 4N{O_2}$$ + {O_2}$ अभिक्रिया के लिये दर स्थिरांक $3 \times {10^{ - 5}}$ सेकण्ड$^{ - 1}$ है। यदि अभिक्रिया का वेग $2.40 \times {10^{ - 5}}$ मोल लीटर$^{ - 1}$ सेकण्ड$^{ - 1}$ है तो ${N_2}{O_5}$ की (मोल लीटर $^{-1}$ सेकण्ड $^{-1}$ में) सान्द्रता होगी
एन्जाइम उत्प्रेरित अभिक्रिया के वेग का सबस्ट्रेट की सान्द्रता के साथ परिवर्तन को जो ग्राफ सही रूप से दर्शाता है, वह है-
$A + B \rightarrow$ उत्पाद, अभिक्रिया में दर दुगुनी हो जाती है यदि $B$ की सान्द्रता दुगुनी कर दी जाती है, तथा दर $8$ के गुणक से बढ़ जाती है जब दोनों ही अभिकारकों $( A$ तथा $B)$ की सान्द्रता दो गुना कर दी जाती है। अभिक्रिया के लिए दर नियम इस प्रकार लिखा जा सकता है :