$A + B \rightarrow$ उत्पाद, अभिक्रिया में दर दुगुनी हो जाती है यदि $B$ की सान्द्रता दुगुनी कर दी जाती है, तथा दर $8$ के गुणक से बढ़ जाती है जब दोनों ही अभिकारकों $( A$ तथा $B)$ की सान्द्रता दो गुना कर दी जाती है। अभिक्रिया के लिए दर नियम इस प्रकार लिखा जा सकता है :

  • [AIPMT 2012]
  • A

    दर $= k[A][B]^2$

  • B

    दर $= k[A]^2[B]^2$

  • C

    दर $= k[A][B]$

  • D

    दर $= k[A]^2[B]$

Similar Questions

अभिक्रिया $2 \mathrm{NO}+\mathrm{Br}_2 \rightarrow 2 \mathrm{NOBr}$

नीचे दी गए क्रियाविधि के साथ सम्पादित होती है:

$\mathrm{NO}+\mathrm{Br}_2 \rightarrow \mathrm{NOBr}_2 \text { (fast) }$

$\mathrm{NOBr}_2+\mathrm{NO} \rightarrow 2 \mathrm{NOBr} \text { (slow) }$

अभिक्रिया की कुल कोटि है:

  • [JEE MAIN 2023]

किसी अभिक्रिया का अर्द्ध-आयुकाल, अभिक्रिया की प्रारंभिक सांद्रता के घन के व्युत्क्रमानुपाती पाया जाता है, तो अभिक्रिया की कोटि होगी

अभिक्रिया $2 A + B \rightarrow C + D$ के गतिज अध्ययन से निम्न परिणाम प्राप्त हुए:

रन $[A]/mol\,L^{-1}$ $[B]/mol\,L^{-1}$ निर्माण का
प्रारम्भिक दर $D/mol\,L^{-1}\,min^{-1}$
$I.$ $0.1$ $0.1$ $6.0 \times 10^{-3}$
$II.$ $0.3$ $0.2$ $7.2 \times 10^{-2}$
$III.$ $0.3$ $0.4$ $2.88 \times 10^{-1}$
$IV.$ $0.4$ $0.1$ $2.40 \times 10^{-2}$

उपरोक्त आँकड़ों के आधार पर निम्न में कौन सही है?

  • [AIPMT 2010]

क्लोरीन परमाणुओं की उपस्थिति में, ओजोन की ऑक्सीजन परमाणुओं से अभिक्रिया निम्नलिखित द्विपदीय प्रक्रम द्वारा होती है।

${O_3}(g)\, + \,C{l^ * }(g)\, \to \,{O_2}(g) + Cl{O^ * }(g)$ ..... $(i)$               $[{K_i} = 5.2 \times {10^9}\,\,L\,mo{l^{ - 1}}\,{s^{ - 1}}]$

$Cl{O^ * }(g) + {O^ * }(g)\, \to \,{O_2}(g) + \,C{l^ * }(g)$ ..... $(ii)$                $[{K_{ii}} = 2.6 \times {10^{10}}\,\,L\,mo{l^{ - 1}}\,{s^{ - 1}}]$

कुल अभिक्रिया $O _{3}( g )+ O ^{\bullet}( g ) \rightarrow 2 O _{2}( g )$ का निकटतम वेग नियतांक है।

  • [JEE MAIN 2016]

$A$ एवं $B$ के बीच अभिक्रिया की दर $100 $ गुना बढ़ जाती है जब $A$ का सान्द्रण $10$  गुना बढ़ा देते हैं तो $A$ के सापेक्ष अभिक्रिया की कोटि है