एथेन का आण्विक सूत्र $- C _{2} H _{6}$ है। इसमें:
$6$ सहसंयोजक आबंध हैं
$7$ सहसंयोजक आबंध हैं
$8$ सहसंयोजक आबंध हैं
$9$ सहसंयोजक आबंध हैं
दिए गए हाइड्रोकार्बन: $C _{2} H _{6}, C _{3} H _{8}, C _{3} H _{6}, C _{2} H _{2}$ एवं $CH _{4}$ में किसमें संकलन अभिक्रिया होती है?
सल्फ़र के आठ परमाणुओं से बने सल्फ़र के अणु की इलेक्ट्रॉन बिंदु संरचना क्या होगी?
भौतिक एवं रासायनिक गुणधर्मों के आधार पर एथनॉल एवं एथेनॉइक अम्ल में आप कैसे अंतर करेंगे?
खाना बनाते समय यदि बर्तन की तली बाहर से काली हो रही है तो इसका मतलब है कि
निम्न यौगिकों की संरचनाएँ चित्रित कीजिए:
$(i)$ एथेनॉइक अम्ल
$(ii)$ ब्रोमोपेन्टेन
क्या ब्रोमोपेन्टेन के संरचनात्मक समावयव संभव हैं?