रेखाओं $x = 0,$ $y = 0,$$x = 1$ व $y = 1$ द्वारा बने वर्ग के विकर्णों के समीकरण हैं
$y = x,\;y + x = 1$
$y = x,\;x + y = 2$
$2y = x,\;y + x = \frac{1}{3}$
$y = 2x,\;y + 2x = 1$
रेखा $3x + 2y = 24$, $y$-अक्ष को $A$ पर एवं $x$-अक्ष को $B$ पर मिलती है। $AB$ का लम्ब समद्विभाजक $(0, - 1)$ से जाने वाली एवं $x$-अक्ष के समान्तर रेखा को $C$ पर मिलता है। त्रि.भुज $ABC$ का क्षेत्रफल .................. $\mathrm{sq. \, units}$ है
किसी चतुर्भुज के शीर्षों के निर्देशांक $(2, -1), (0, 2), (2, 3)$ व $(4, 0)$ हैं। इसके विकर्णों के मध्य कोण है
समद्विबाहु समकोण त्रिभुज की एक भुजा का समीकरण, जिसका कर्ण $3x + 4y = 4$ एवं सामने वाला शीर्ष $(2, 2)$ है, होगा
यदि सरल रेखा $3x + 4y + 15 = 0$ पर कोई दो बिन्दु $A$ व $B$ इस प्रकार हों कि $OA = OB = 9$ इकाई, तो त्रिभुज $OAB$ का क्षेत्रफल है
किसी चतुभ्र्ज की भुजाओं $AB,BC,CD$ व $DA$ के समीकरण क्रमश: $x + 2y = 3,\,x = 1,$ $x - 3y = 4,\,$ $\,5x + y + 12 = 0$ हैं, तो विकर्ण $AC$ व $BD$ के बीच कोण ......$^o$ होगा