निम्न पदों की परिभाषा दीजिए :

$(i)$ खनिज

$(ii)$ अयस्क

$(iii)$ गैंग

Vedclass pdf generator app on play store
Vedclass iOS app on app store

$(i)$ Mineral : Most of the elements occur in nature as in combined state as minerals. The chemical composition of minerals is fixed.

$(ii)$ Ore : Minerals from which metals can be extracted profitably are known as ores.

$(iii)$ Gangue: The impurities (sand, silt, soil, gravel, etc.) present in the ore are called gangue.

Similar Questions

सिल्वर धातु आयरन(II) सल्फ़ेट कॉपर(II) सल्फ़ेट जिक स सल्फेट नाइट्रेट

$A, B, C$ एवं $D$ चार धातुओं के नमूनों को लेकर एक-एक करके निम्न विलयन में डाला गया। इससे प्राप्त परिणाम को निम्न प्रकार से सारणीबद्ध किया गया है:

धातु आयरन $(II)$ सल्फ़ेट  कॉपर $(II)$ सल्फ़ेट जिंक सल्फेट सिल्वर नाइट्रेट
$A.$

कोई अभिक्रिया नहीं

विस्थापन    
$B.$ विस्थापन   कोई अभिक्रिया नहीं  
$C.$ कोई अभिक्रिया नहीं कोई अभिक्रिया नहीं कोई अभिक्रिया नहीं विस्थापन
$D.$ कोई अभिक्रिया नहीं कोई अभिक्रिया नहीं कोई अभिक्रिया नहीं कोई अभिक्रिया नहीं

इस सारणी का उपयोग कर धातु $A , B , C$ एवं $D$ के संबंध में निम्न प्रश्नों के उत्तर दीजिए:

$(i)$ सबसे अधिक आभिक्रियाशील धातु कौन सी है?

$(ii)$ धातु $B$ को कॉपर $(II)$ सल्फेट के विलयन में डाला जाए तो क्या होगा?

$(iii)$ धातु $A , B , C$ एवं $D$ को अभिक्रियाशीलता के घटते हुए क्रम में व्यवस्थित कीजिए।

दो धातुओं के नाम बताइए जो तनु अम्ल से हाइड्रोजन को विस्थापित कर देंगे तथा दो धातुएँ जो ऐसा नहीं कर सकती हैं।

$(i)$ सोडियम, ऑक्सीजन एवं मैग्नीशियम के लिए इलेक्ट्रॉन-बिंदु संरचना लिखिए।

$(ii)$ इलेक्ट्रॉन के स्थानांतरण के द्वारा $Na _{2} O$ एवं $MgO$ का निर्माण दर्शाइए।

$(iii)$ इन यौगिकों में कौन से आयन उपस्थित हैं?

आपको एक हथौड़ा, बैटरी, बल्ब, तार एवं स्विच दिया गया है:

$(a)$ इनका उपयोग कर धातुओं एवं अधातुओं के नमूनों के बीच आप विभेद कैसे कर सकते हैं?

$(b)$ धातुओं एवं अधातुओं में विभेदन के लिए इन परीक्षणों की उपयोगिताओं का आकलन कीजिए।

प्रत्यूष ने सल्फर चूर्ण को स्पैचुला में लेकर उसे गर्म किया। चित्र के अनुसार एक परखनली को उलटा करके उसने उत्सर्जित गैस को एकत्र किया

$(a)$ गैस की क्रिया क्या होगी

$(i)$ सूखे लिटमस पत्र पर?

$(ii)$ आर्द्र लिटमस पत्र पर?

$(b)$ ऊपर की अभिक्रियाओं के लिए संतुलित रासायनिक अभिक्रिया लिखिए।