अभिक्रियाशील धातु को तनु हाइड्रोक्लोरिक अम्ल में डाला जाता है तो कौन सी गैस निकलती है? आयरन के साथ तनु $H _{2} SO _{4}$ की रासायनिक अभिक्रिया लिखिए।
आपने ताँबे के मलीन बर्तन को नींबू या इमली के रस से साफ़ करते अवश्य देखा होगा। यह खट्टे पदार्थ बर्तन को साफ़ करने में क्यों प्रभावी हैं?
$(i)$ सोडियम, ऑक्सीजन एवं मैग्नीशियम के लिए इलेक्ट्रॉन-बिंदु संरचना लिखिए।
$(ii)$ इलेक्ट्रॉन के स्थानांतरण के द्वारा $Na _{2} O$ एवं $MgO$ का निर्माण दर्शाइए।
$(iii)$ इन यौगिकों में कौन से आयन उपस्थित हैं?
कौन सी धातु आसानी से संक्षारित नहीं होती है?
ऐसी धातु का उदाहरण दीजिए जो
$(i)$ कमरे के ताप पर द्रव होती है।
$(ii)$ चाकू से आसानी से काटा जा सकता है।
$(iii)$ ऊष्मा की सबसे अच्छी चालक होती है।
$(iv)$ ऊष्मा की कुचालक होती है।