$(i)$ सोडियम, ऑक्सीजन एवं मैग्नीशियम के लिए इलेक्ट्रॉन-बिंदु संरचना लिखिए।
$(ii)$ इलेक्ट्रॉन के स्थानांतरण के द्वारा $Na _{2} O$ एवं $MgO$ का निर्माण दर्शाइए।
$(iii)$ इन यौगिकों में कौन से आयन उपस्थित हैं?
$(i)$ The representation of elements with valence electrons as dots around the elements is referred to as electron-dot structure for elements.
$(a)$ Sodium $(2,8,1)\,=\,\overset{\centerdot }{\mathop{Na}}\,$
$(b)$ Oxygen $ (2,6)\,=\,\overset{\centerdot \,\centerdot }{\mathop{:O:}}$
$(c)$ Magnesium $(2,8,2)\,=\,\overset{\centerdot \,\,\centerdot }{\mathop{Mg}}$
$(ii)$ as per image
$(iii)$ The ions present in $Na _{2} O$ are $Na ^{+}$ and $O ^{2-}$ ions and in $MgO$ are $Mg ^{2+}$ and $O ^{2-}$ ions.
दो धातुओं के नाम बताइए जो प्रकृति में मुक्त अवस्था में पाई जाती हैं।
कारण बताइए : ऐलुमिनियम अत्यंत अभिक्रियाशील धातु है, फिर भी इसका उपयोग खाना बनाने वाले बर्तन बनाने के लिए किया जाता है।
ऐसी धातु का उदाहरण दीजिए जो
$(i)$ कमरे के ताप पर द्रव होती है।
$(ii)$ चाकू से आसानी से काटा जा सकता है।
$(iii)$ ऊष्मा की सबसे अच्छी चालक होती है।
$(iv)$ ऊष्मा की कुचालक होती है।
अभिक्रियाशील धातु को तनु हाइड्रोक्लोरिक अम्ल में डाला जाता है तो कौन सी गैस निकलती है? आयरन के साथ तनु $H _{2} SO _{4}$ की रासायनिक अभिक्रिया लिखिए।
धातु को उसके ऑक्साइड से प्राप्त करने के लिए किस रासायनिक प्रक्रम का उपयोग किया जाता है?