लोहे के फ्राइंग पैन (frying pan) को जंग से बचाने के लिए निम्न में से कौन सी विधि उपयुक्त है:
जिंक की परत चढाकर
ग्रीज़ लगाकर
पेंट लगाकर
ऊपर के सभी
कारण बताइए : प्लैटिनम, सोना एवं चाँदी का उपयोग आभूषण बनाने के लिए किया जाता है।
आघातवर्ध्य तथा तन्य का अर्थ बताइए।
कौन सी धातु आसानी से संक्षारित नहीं होती है?
आपको एक हथौड़ा, बैटरी, बल्ब, तार एवं स्विच दिया गया है:
$(a)$ इनका उपयोग कर धातुओं एवं अधातुओं के नमूनों के बीच आप विभेद कैसे कर सकते हैं?
$(b)$ धातुओं एवं अधातुओं में विभेदन के लिए इन परीक्षणों की उपयोगिताओं का आकलन कीजिए।
सोडियम को किरोसिन में डुबो कर क्यों रखा जाता हैं?