निम्नलिखित वेग स्थिरांकों से अभिक्रिया कोटि की पहचान कीजिए-

$(i)$ $k=2.3 \times 10^{-5}\,L mol ^{-1} s ^{-1}$

$(ii)$ $k=3 \times 10^{-4} \,s ^{-1}$

Vedclass pdf generator app on play store
Vedclass iOS app on app store

$(i)$ The unit of second order rate constant is $L \,mol ^{-1} s ^{-1}$, therefore $k=2.3 \times 10^{-5} \,L\, mol ^{-1} \,s ^{-1}$ represents a second order reaction.

$(ii)$ The unit of a first order rate constant is $s^{-1}$ therefore $k=3 \times 10^{-4}\, s ^{-1}$ represents a first order reaction.

Similar Questions

अधिशोषण के कारण टंगस्टन की सतह पर गैस के बनने में अभिक्रिया की कोटि है

  • [AIEEE 2002]

निम्न में से कौन सुमेलित नहीं है

रेडियोधर्मी विघटन अभिक्रिया की कोटि है

किसी अभिक्रिया के लिये समय $t$ और $\log (a - x)$ के मध्य खींचा गया ग्राफ एक सरल रेखा हो तो उस अभिक्रिया की कोटि है

अभिक्रिया $2 NO + Cl _{2} \longrightarrow 2 NOCl$ की अभिक्रिया दर निम्न समीकरण द्वारा प्रस्तुत की जाती है।

दर $= k [ NO ]^{2}\left[ Cl _{2}\right]$

इसके दर स्थिरांक को कैसे बढाया जा सकता है?

  • [AIPMT 2010]