क्या निम्नलिखित समुच्चय युग्म समान हैं ? कारण सहित बताइए।
$A =\{x: x$ शब्द $'FOLLOW'$ का एक अक्षर है$\}$
$B =\{y: y$ शब्द $'WOLF'$ का एक अक्षर है$\}$
$A = \{ x:x$ is a letter in the word ${\rm{FOLLOW }}\} $
$B = \{ y:y$ is a letter in the word $WOLF\} $
The order in which the elements of a set are listed is not significant.
$\therefore A=B$
मान लीजिए कि $A =\{1,2,\{3,4\}, 5\}$ । निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही नहीं है और क्यों ?
$1 \in A$
निम्नलिखित समुच्चयों को रोस्टर रूप में लिखिए
$F = BETTER$ शब्द के सभी अक्षरों का समुच्चय
समुच्चय $\left\{x: x\right.$ एक धन पूर्णांक है और $\left.x^{2}<40\right\}$ को रोस्टर रूप में लिखिए।
ज्ञात कीजिए कि निम्नलिखित में से प्रत्येक कथन सत्य है या असत्य है। यदि सत्य है, तो उसे सिद्ध कीजिए। यदि असत्य है, तो एक उदाहरण दीजिए।
यदि $A \subset B$ तथा $x \notin B ,$ तो $x \notin A$
निम्नलिखित समुच्चयों में से कौन परिमित और कौन अपरिमित हैं ?
$99$ से छोटे अभाज्य पूर्णांकों का समुच्चय।