एक पदार्थ के $m \,kg$ द्रव्यमान को इसके गलनांक बिन्दु पर द्रव अवस्था में बनाये रखने के लिए $P$ वॉट शक्ति की आवश्यकता होती है। जब शक्ति सप्लाई बन्द कर दी जाती है, तो पदार्थ $t$ समय में पूर्णत: जम जाता है। पदार्थ की गलन की गुप्त ऊष्मा हो
$\frac{{Pm}}{t}$
$\frac{{Pt}}{m}$
$\frac{m}{{Pt}}$
$\frac{t}{{Pm}}$
पानी का त्रिक बिन्दु है
सूचक आरेख का $AB$ भाग पदार्थ की प्रावस्था को प्रदर्शित करता है। यह प्रदर्शित करता है
दिये गये ग्राफ में $1\, kg$ पदार्थ के तापक्रम $(T)$ का परिवर्तन दी गयी ऊष्मा $(H)$ के साथ दिखाया है। बिन्दु $O$ पर पदार्थ ठोस अवस्था में है, तब
एक निश्चित समांगी पदार्थ के प्रतिदर्श (sample) को एकसमान दर से ऊष्मा प्रदान की जाती है। इसके ताप को समय के साथ ग्राफ मे प्रदर्शित किया गया है। निम्न मे से कौनसा निष्कर्ष सही है
एक ठोस पदार्थ का ताप $30°C$ है। इस पदार्थ का एक नियत दर से ऊष्मा प्रदान की जाती है। तब ताप-समय वक्र को चित्र में दर्शाया गया है। वक्र के किस भाग मे पदार्थ द्रव अवस्था मे है